भगवान शिव के जरिए उत्तर-दक्षिण साधने की कोशिश, रामेश्वरम के लिए बनारस से चलेगी ट्रेन

kashi tamil express
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र आ रहे हैं। इस दौरान पीएम अपने संसदीय क्षेत्र को हजारों करोड़ की सौगात देने वाले हैं। इनमें सबसे प्रमुख काशी तमिल संगमम एक्सप्रेस है। जिसकी घोषणा केंद्रीय रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने एक साल पहले की थी। 

वहीं पिछले कई चुनावों के नतीजों को देखकर कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी का वोटबैंक दक्षिण में गड़बड़ हो सकता है। लेकिन पीएम मोदी अपने तरीके से उत्तर और दक्षिण साधने में जुटे हुए हैं। काशी तमिल संगमम के दूसरे फेज का उद्घाटन बनारस में होने जा रहा है। इसी बीच पीएम मोदी वाराणसी से रामेश्वरम के लिए एक ट्रेन की सौगात भी देने जा रहे हैं। 

उत्तर-दक्षिण के मिलेंगे दिल

काशी तमिल संगमम में शामिल होने आ रहे मोदी दक्षिण भारत के लिए ट्रेन को सौगात भी बनारस से ही देने वाले हैं। यह ट्रेन बनारस से रामेश्वरम के बीच चलेगी। जिससे काशी विश्वनाथ का दर्शन करने वाले पर्यटकों को रामेश्वरम दर्शन के लिए सुविधा होगी। इसकी जानकारी कैंट स्टेशन के अधीक्षक गौरव दीक्षित ने दी।

पिछले वर्ष भी आए थे मोदी

बनारस और रामेश्वरम के बीच ट्रेन और फिर तमिल संगमम का उद्घाटन बीजेपी की दूरदर्शिता को साबित करता है। राजनीति के जानकारों की मानें तो, बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भगवान शिव के माध्यम से उत्तर और दक्षिण साधने की कोशिश की है। पिछले वर्ष बीएचयू में आयोजित तमिल संगमम कार्यक्रम के उद्घाटन में मोदी आए थे और इस बार भी मोदी इस कार्यक्रम में के दूसरे फेज में आ रहे हैं। वहीं इस नए ट्रेन के संचालन से दक्षिण भारत से बनारस आने वाले पर्यटकों को सहूलियत मिलेगी। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story