वाराणसी : हाईवे पर भीषण हादसा, ट्रेलर चालक की मौत, खलासी घायल

accident
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यह हादसा वाराणसी-मिर्जापुर बॉर्डर के पास नेशनल हाईवे पर उस समय हुआ, जब एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर सीमेंट लदी खड़ी ट्रक के पिछले हिस्से में जा घुसा। हादसे में ट्रेलर चालक की मौत हो गई, जबकि खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया।

मृत ट्रेलर चालक की पहचान राजस्थान के अलवर जिले के बगड़ तिराया थाना क्षेत्र अंतर्गत वाडका गांव निवासी ताहिर खान (38 वर्ष) के रूप में हुई है। वह पश्चिम बंगाल से लोहे की चादर लादकर उड़ीसा जा रहा था। रास्ते में कथित तौर पर उसे झपकी आ गई, जिससे ट्रेलर का संतुलन बिगड़ गया और हाईवे के बीच खड़ी ट्रक में पीछे से टकरा गया।

हादसे की सूचना मिलते ही मिर्जामुराद थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। ट्रेलर का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसमें चालक और खलासी फंस गए थे। कई घंटों की मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला गया और तुरंत भदोही जिले के औराई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने ताहिर खान को मृत घोषित कर दिया, जबकि खलासी इलियास खान की हालत नाजुक बनी हुई है।

Share this story