वाराणसी : खड़े ट्रक में ट्रेलर ने मारी टक्कर, धू-धूकर जलने लगी ट्रकें, मची अफरातफरी

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जंसा थाना के परमपुर ओवरब्रिज पर रविवार की सुबह सड़क किनारे खड़े ट्रक में ट्रेलर ने टक्कर मार दी। इससे दोनों ट्रकों में आग लग गई। दोनों ट्रक धू-धूकर जलने लगी। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई। इस दौरान यातायात को डायवर्ट कर दिया गया। 

vns

सोनभद्र से मोरंग बालू लादकर गोरखपुर जा रही ट्रक संख्या यूपी 51 एटी 4675 का पिछला टायर फट गया था। चालक बृजेश अपने खलासी के साथ मुख्य लेन पर ही ट्रक खड़ा कर रहा था। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार बालू लदी ट्रेलर संख्या यूपी 50डीटी 4627 ने ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। घटना में ट्रक का डीजल टैंक फट गया और आग लग गयी। देखते ही देखते दोनों ट्रकें धू-धू कर जलने लगीं। घटना देख ग्रामीणों ने इसकी जानकारी चौकी प्रभारी परमपुर गौरव मिश्रा को दी। चौकी प्रभारी एनएचआई टीम को सूचित करते हुए पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। 

सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान एनएचआई कर्मियों ने लगभग दो घंटे तक रूट को सर्विस लेन में  डाइवर्ट कर यातायात को सुचारू रूप संचालित कराया। घटना में दोनों ट्रकों के चालकों को हल्की चोटें आई हैं, जिनका इलाज क्षेत्र के ही निजी चिकित्सालय में चल रहा है।


 

Share this story