वाराणसी ट्रैफिक अपडेट : राजघाट पुल पर नहीं चलेंगे चार पहिया वाहन, जंगमबाड़ी में बनेगा ऑटो पार्किंग स्टैंड
वाराणसी। पुलिस उपायुक्त यातायात अनिल कुमार यादव ने आज अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अंशुमान मिश्रा एवं यातायात निरीक्षक कोतवाली के साथ मैदागिन से कबीरचौरा तक लगाई गई बैरिकेडिंग का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बैरिकेडिंग की उपयोगिता, बेहतर यातायात प्रबंधन और जनता को न्यूनतम असुविधा सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। साथ ही हरिश्चंद्र कॉलेज के सामने शव वाहनों, ऑटो और ई-रिक्शा की पार्किंग के लिए रंग-आधारित पार्किंग मार्किंग करवाने का निर्देश भी दिया गया।
जंगमबाड़ी क्षेत्र की यातायात समस्याओं पर बैठक
पुलिस उपायुक्त यातायात ने जंगमबाड़ी क्षेत्र का भी भ्रमण कर व्यापारियों की समस्याएँ सुनीं। आज जंगमबाड़ी व्यापार मंडल के साथ बैठक कर क्षेत्र की यातायात समस्याओं के समाधान पर विस्तृत चर्चा की गई। व्यापारियों द्वारा पेडल रिक्शा, ऑटो, ई-रिक्शा और पार्किंग संबंधी समस्याएं बताई गईं। इस पर निर्णय लिया गया कि व्यापार मंडल की सहमति से ग्रीन कलर से टू-व्हीलर पार्किंग चिन्हांकन कराया जाएगा। जंगमबाड़ी ऑटो स्टैंड का रेड कलर से पार्किंग चिन्हांकन होगा।
मालवाहक वाहनों के संचालन पर नियंत्रण किया गया है
सर्दियों में सुबह 4:00 बजे से 9:00 बजे तक और गर्मियों में सुबह 5:00 बजे से 10:00 बजे तक मालवाहक वाहन जंगमबाड़ी क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेंगे।
व्यापारियों ने इन सभी बिंदुओं पर सहमति व्यक्त की।
राजघाट पुल डायवर्जन के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय
लोक निर्माण विभाग द्वारा राजघाट पुल की मरम्मत के लिए पुल पर वाहन संचालन रोकने हेतु अनुमति मांगी गई थी। आज अभियंताओं एवं यातायात अधिकारियों की बैठक में निर्णय लिया गया कि राजघाट पुल पर केवल दोपहिया वाहन और पैदल यात्री ही चल सकेंगे। अन्य सभी वाहनों का डायवर्जन किया जाएगा। सामने घाट पुल पर बढ़ते दबाव को देखते हुए वहां केवल छोटे चारपहिया वाहन, दोपहिया वाहन तथा रामनगर से लंका की ओर आने वाले ऑटो एवं ई-रिक्शा को ही आवागमन की अनुमति दी जाएगी।
बड़े चारपहिया वाहन, टेंपो ट्रैवलर, स्कूल बसें और सभी मालवाहक वाहन अमरा-अखरी एवं मोहनसराय मार्ग से डायवर्ट किए जाएंगे।
अन्य स्टेकहोल्डर्स से चर्चा के बाद अंतिम ट्रैफिक एडवाइजरी 18 दिसंबर को जारी की जाएगी। पीडब्ल्यूडी को साइनेज व बैरियर लगाने के निर्देश दे दिए गए हैं।

