वाराणसी : गंगा पुल की एक लेन से आवागमन शुरू, वाराणसी से चंदौली की राह हुई आसान

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चंदौली में रिंग रोड पर गंगा नदी में बने पुल के एक लेन से आवागमन रविवार की दोपहर से शुरू हो गया। इससे वाराणसी से चंदौली की राह और आसान हो गई। रिंग रोड की लंबाई 27 किलोमीटर है। वहीं गंगा पर 1800 मीटर लंबा पुल बना है, जिसकी ऊंचाई 30 मीटर है। ऐसे में बाढ़ आदि की स्थिति में पुल से आवागमन प्रभावित नहीं होगा। 

रिंग रोड गंगा पुल से आवागमन शुरू होने से चंदौली से वाराणसी की कनेक्टिविटी और बेहतर होगी। वहीं शहर के आए बिना ही वाहन बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और प्रयागराज की ओर जा सकेंगे। इसके प्रयागराज, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, मऊ, भदोही, मिर्जापुर, आजमगढ़ से आने वाले वाहन चालकों को फायदा मिलेगा। दूसरे जिलों से आने वाली गाड़ियां, जिन्हें चंदौली अथवा बिहार जाना है, वे सीधे निकल जाएंगी। 

गंगा पुल के शुरू होने के साथ ही रिंग रोड से चार नेशनल हाईवे जुड़ जाएंगे। इससे प्रयागराज-कोलकाता हाईवे, जौनपुर-बनारस, आजमगढ़-बनारस और गाजीपुर बनारस हाईवे जुड़ गए हैं। ऐसे में इन जिलों से आने वालों को सहूलियत होगी।

Share this story