वाराणसी : सड़क पर वाहन खड़ा कर जाम लगाने वालों पर एक्शन, ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन से 20 गाड़ियों को उठाया, 15 में लगाया ह्वील क्लैंप 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सड़क किनारे वाहन खड़ा कर जाम लगाने वालों पर पुलिस सख्त हो गई है। यातायात पुलिस ने क्रेन से 20 वाहनों को उठवाया। वहीं 15 वाहनों में ह्वील क्लैंप लगा दिया। यातायात पुलिस की कार्रवाई से वाहन स्वामियों में खलबली मची रही। 

vns

यातायात विभाग को सड़क पर बेतरतीब वाहनों पर कार्रवाई के लिए क्रेन दी गई है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस अब एक्शन में आ गई है। पुलिस ने गुरुवार को शहर में अभियान चलाया। इस दौरान सड़क पर बेतरतीब ढंग से खड़े जाम का कारण बन रहे 20 वाहनों को लिफ्ट किया। वहीं 15 वाहनों में ह्वील क्लैंप लगाया गया। ताकि वाहन स्वामी वाहनों को न ले जा सकें। 

vns

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर में नासूर बनती जा रही जाम की समस्या से निजात के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान आगे भी चलता रहेगा। वाहन स्वामियों से यातायात नियमों के पालन की अपील की। कहा कि वाहन पार्किंग में ही खड़ा करें। सड़क पर गलत तरीके से वाहन खड़ा करने वालों पर कार्रवाई तय है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story