युद्ध में पाकिस्तान का साथ देने वाले देशों के साथ कारोबार नहीं करेंगे वाराणसी के व्यापारी, तुर्किए और अजरबैजान को लगेगी चपत

वाराणसी। व्यापारियों ने तुर्किये और अजरबैजान के साथ सभी व्यापारिक संबंध समाप्त करने का निर्णय लिया है। यह फैसला बुधवार को चांदपुर में आयोजित एक व्यापारी बैठक में लिया गया, जो कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के आह्वान पर आयोजित की गई थी। बैठक में दोनों देशों के खिलाफ व्यापारिक और पर्यटन बहिष्कार की रणनीति पर चर्चा की गई।
व्यापारी नेताओं ने तुर्किये और अजरबैजान की यात्राओं का भी बहिष्कार करने की अपील की। इस संबंध में कैट ने ट्रैवल एंड टूर ऑपरेटर्स संगठनों सहित विभिन्न व्यापारिक संगठनों से मिलकर एक देशव्यापी अभियान शुरू करने की योजना बनाई है। व्यापारी नेता अखिलेश मिश्रा ने बैठक में कहा कि जैसे कैट ने वर्षों से चीन के खिलाफ चीनी उत्पादों के बहिष्कार का सफल अभियान चलाया है, उसी प्रकार अब तुर्किये और अजरबैजान के खिलाफ भी एक मजबूत विरोध दर्ज कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यदि भारतीय पर्यटक तुर्किये की यात्राओं का बहिष्कार करते हैं तो इससे देश की अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। तुर्किये और अजरबैजान के खिलाफ व्यापारिक बहिष्कार का अंतिम निर्णय 16 मई को नई दिल्ली में कैट द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय व्यापारी सम्मेलन में लिया जाएगा, जिसमें देशभर के व्यापारी नेता भाग लेंगे। व्यापारियों का मानना है कि यह कदम राष्ट्रहित में है और इससे भारत की वैश्विक स्थिति को मजबूती मिलेगी। कैट का यह कदम उन देशों के प्रति विरोध का प्रतीक है, जिनकी नीतियां भारत के अनुकूल नहीं मानी जा रही हैं।