बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार और बर्बरता से वाराणसी के व्यापारियों में आक्रोश, मार्च निकालकर जताया विरोध
वाराणसी। बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्ता पलट के बाद हिंदुओं पर अत्याचार और बर्बरता की घटनाएं हो रही हैं। इसको लेकर वाराणसी के व्यापारियों में काफी आक्रोश है। व्यापारियों ने रविवार को मार्च निकालकर इसके खिलाफ विरोध जताया। वहीं बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार रोकने की मांग की।
वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने कहा कि बांग्लादेश से भारत आने वाले भारतीय लगातार वहां हो रहे हिंदुओं के नरसंहार की बातें बता रहे हैं। यह सुनकर हर कोई हैरान है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बांग्लादेश में हो रहे नरसंहार के खिलाफ हजारों की संख्या में हिंदू अब सुरक्षा की मांग को लेकर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। हिंदुओं के इस नरसंहार की भारत में निंदा हो रही है।
वाराणसी के व्यापारियों ने भारत सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। इसके साथ ही व्यापारियों ने बांग्लादेश में रहने वाले भारतीय परिवारों को सुरक्षित भारत लाने की मांग की है। वाराणसी के व्यापारियों के अनुसार बांग्लादेश में मोहम्मद शाहीन की सरकार भी जिहादियों के ऊपर कार्रवाई नहीं कर रही है। ऐसे में अब भारत सरकार को हिंदुओं की सुरक्षा के लिए बांग्लादेश की सरकार पर दबाव बनाना चाहिए।
कहा कि यदि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार नहीं रुकता है, तो मजबूरन वाराणसी के व्यापारी बनारस में बांग्लादेशी मुसलमान और रोहिंग्याओं को खदेड़ने का काम करेंगे। वहीं व्यापारियों ने अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को भी इस मुद्दे पर हस्तक्षेप कर हिंदुओं और मंदिरों के ऊपर हमले को रुकवाने की मांग की है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।