वाराणसी :  गंगा किनारे अवैध खनन पर कार्रवाई, बालू मिश्रित मिट्टी लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चिरईगांव क्षेत्र में गंगा किनारे हो रहे बालू मिश्रित मिट्टी के अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। चौबेपुर थाना क्षेत्र के सरसौल, लूठाकला सहित आसपास के गांवों में अवैध खनन की लगातार मिल रही सूचनाओं के आधार पर खनन विभाग की टीम ने मंगलवार रात छापेमारी की। इस दौरान बालू मिश्रित मिट्टी लदी ट्रैक्टर-ट्राली को सीज कर दिया। कार्रवाई से खनन माफियाओं में खलबली मची रही। 

खनन निरीक्षक अनुज कुमार को देर रात बालू मिश्रित मिट्टी के अवैध खनन की सूचना मिली थी। सूचना को गंभीरता से लेते हुए वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान लूठाकला गांव की ओर से आ रही बालू मिश्रित मिट्टी से लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोककर जांच की गई। जांच में वाहन अवैध खनन में संलिप्त पाया गया, जिसके बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर चौबेपुर थाने भेज दिया गया।

खनन निरीक्षक अनुज कुमार ने बताया कि गंगा किनारे रात्रि के समय अवैध खनन की गतिविधियां संचालित होने की जानकारी मिल रही थी। इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए एक वाहन पकड़ा गया है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। 

इस संबंध में चौबेपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि खनन निरीक्षक के निर्देश पर बालू मिश्रित मिट्टी से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीज कर दिया गया है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Share this story