वाराणसी : ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम 

123
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कपसेठी थाना क्षेत्र के महिमापुर हीरापुर गांव में ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से चालक अच्छे लाल बनवासी (24 वर्ष) की मौत हो गई।  सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। 

अच्छे लाल ट्रैक्टर से मिट्टी लादकर बेचने जा रहा था। लगातार काम के चलते वह अत्यधिक थका हुआ था। भोर में जैसे ही वह ट्रैक्टर लेकर निकला, अचानक उसे झपकी आ गई और ट्रैक्टर एक कोल्हू से टकराकर पलट गया। चालक उसके नीचे दब गया। इससे उसकी मनौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस को परिजनों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। गुस्साए परिजनों ने शव को पुलिस को सौंपने से मना कर दिया। करीब तीन घंटे तक पुलिस और परिजनों के बीच बहसबाजी चलती रही। बाद में काफी प्रयासों के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

परिजनों का आरोप है कि अच्छे लाल ने क्षेत्र के एक सूदखोर से पांच हजार रुपये उधार लिए थे। मंगलवार को वह सूदखोर पैसे की मांग करने आया और धमकी दी कि यदि पैसे वापस नहीं करोगे तो मेरा ट्रैक्टर चलाओ। मृतक दिनभर काम करने के बाद बेहद थका हुआ था, लेकिन सूदखोर के दबाव में आकर वह रात में फिर ट्रैक्टर चलाने को मजबूर हो गया। यह हादसा उसी का नतीजा है।

Share this story