बेस्ट गंगा टाउन सर्वेक्षण में वाराणसी देश में अव्वल, मिला पहला पुरस्कार, तीसरी बार हासिल किया मुकाम
वाराणसी। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत बेस्ट गंगा टाउन अवार्ड में वाराणसी को देश में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। सर्वेक्षण में देश में 88 शहरों ने प्रतिभाग किया गया था। इसमें वाराणसी अव्वल रहा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के हाथों से प्रदेश के नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने पुरस्कार प्राप्त किया। साथ में महापौर अशोक कुमार तिवारी, नगरीय निकाय, उत्तर प्रदेश के निदेशक डा. नितिन बंसल, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा तथा निवर्तमान नगर आयुक्त शिपू गिरि मंच पर उपस्थित रहे। वाराणसी को यह उपलब्धि तीसरी बार हासिल हुई है। इसके पूर्व 2020, 2021 में भी यह पुरस्कार मिला था।
दूसरी तरफ शहरी आवासन एवं कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की रैंकिग जारी की गयी। इसमें 4477 छोटे बड़े सभी निकायों ने प्रतिभाग किया। इसमें देश में 10 लाख से अधिक की जनसंख्या वाले कुल 446 शहरों में कराए गए स्वच्छ सर्वेक्षण में वाराणसी को 41वां स्थान प्राप्त हुआ है। नगर निगम, वाराणसी के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। विगत वर्ष 2022 में हुए स्वच्छ सर्वेक्षण में दस लाख की आबादी वाले 65 शहरों में वाराणसी को 21वां स्थान प्राप्त हुआ था, जबकि इस बार इस प्रतिस्पर्धा में कुल 446 शहरों ने भाग लिया था। इस बार कुल तीन विषयों क्रमशः एसएलपी, जीएफसी/ ओडीएफ, सिटिजन वायस पर स्वच्छ सर्वेक्षण कराए गए थे, जिनका कुल माक्र्स 9500 था। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में नगर निगम, वाराणसी ने एसएलपी जो 4830 मार्क्स का था, उसमें 3926 नम्बर प्राप्त किया गया, जीएफसी/ ओडीएफ जो 2500 नम्बर का था, उसमें 1450 नम्बर मिला। सिटिजन वायस जो 2170 नम्बर का था, उसमें 1731 नम्बर प्राप्त हुआ। इस प्रकार 2023 के स्चव्छ सर्वेक्षण में कुल 9500 नम्बरों में वाराणसी को 7107.10 नम्बर प्राप्त हुआ, जबकि विगत वर्ष वाराणसी को कुल 4734.69 नम्बर प्राप्त हुआ था।
भारत सरकार की ओर से आयोजित इस पुरस्कार समारोह का लाइव प्रसारण पूरे देश में किया गया। इसे नगर निगम, वाराणसी के सभागार में भी प्रसारित किया गया। लाइव प्रसारण देखने के लिए अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार, मुख्य नगर लेखा परीक्षक संजय प्रताप सिंह, सहायक नगर आयुक्त राजेश अग्रवाल, कार्यालय अधीक्षक शशिकान्त, जन सम्पर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव, पूर्व उपसभापति नरसिंह दास आदि उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।