वाराणसी में प्लास्टिक मुक्त होंगे गांव, तीन ब्लाकों में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट, गांवों में लगाए जाएंगे 100-100 बोरे

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जिले के गांवों को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है। जिले के तीन ब्लॉकों में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट (PWMU) स्थापित की जाएगी, जबकि हर ग्राम पंचायत में 100-100 बोरे लगाए जाएंगे, जिनमें घरों से निकलने वाला प्लास्टिक कचरा एकत्र किया जाएगा। "थ्री आर" सिद्धांत – रिड्यूज, रीयूज और रिसाइकल – को अपनाकर गांवों को प्लास्टिक मुक्त करने की योजना बनाई गई है।

इस पहल के तहत एकत्रित प्लास्टिक को लोक निर्माण विभाग (PWD), आरईएस, और जिला पंचायत की सड़कों के निर्माण के लिए बेचा जाएगा। इस योजना से पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ ग्राम पंचायतों की आय में भी वृद्धि होगी। सीडीओ हिमांशु नागपाल के अनुसार, एकत्र किए गए प्लास्टिक से प्लास्टिक पिलेट्स बनाए जाएंगे, जिन्हें प्लास्टिक रिसाइकल करने वाली कंपनियों को बेचा जाएगा। इससे ग्राम पंचायतों को आर्थिक लाभ प्राप्त होगा और वे आत्मनिर्भर बन सकेंगी।

ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है कि वे अपने घरों से निकलने वाले प्लास्टिक को इन बोरों में डालें। यह प्लास्टिक बाद में PWMU में ले जाया जाएगा, जहां उसे प्लास्टिक पिलेट्स में परिवर्तित किया जाएगा। इसके साथ ही, कानपुर की एक कंपनी के साथ प्लास्टिक के बोरे बेचने को लेकर बातचीत चल रही है।

अधिकारियों का अनुमान है कि इस पहल के जरिए प्रत्येक ब्लॉक से हर महीने लगभग एक टन प्लास्टिक निकलेगा। इस प्लास्टिक की बिक्री से न केवल ग्राम पंचायतों को आर्थिक लाभ मिलेगा, बल्कि प्रत्येक यूनिट में पांच से दस महिलाओं को रोजगार भी प्रदान किया जाएगा। इस तरह यह योजना पर्यावरण और सामाजिक दोनों मोर्चों पर लाभकारी साबित होगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story