वाराणसी में फिर बसेगी टेंट सिटी, 15 करोड़ की लागत से भगवान बुद्ध की तपोस्थली व एयरपोर्ट के पास होगा आशियाना, गुजरात व महाराष्ट्र के कारीगर देंगे साकार रूप

tent city in varanasi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी आने वाले पर्यटकों को एक बार फिर से टेंट सिटी का नजर देखने को मिलेगा। इसका मुख्य उद्देश्य काशी में पर्यटन को बढ़ावा देना है। इस बार टेंट सिटी गंगा के तट पर नहीं बल्कि, भगवान बुद्ध की तपोस्थली व बाबतपुर एयरपोर्ट के पास बसने की तैयारी है। इस टेंट सिटी में पर्यटक रूककर काशी के बारे में विस्तार से जानेंगे व देखेंगे। इसके लिए पर्यटन विभाग ने 15 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार किया है। 

tent city vns

गौरतलब है कि काशी में श्री विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद से यहां पर्यटकों की संख्या में काफी तेज वृद्धि हो रही है। काशी की विरासत व संस्कृति को जानने देश व विदेश से पर्यटक आ रहे हैं। ऐसे में शासन के ओर से उन्हें समय-समय पर नए एडवेंचर्स का एहसास कराया जा रहा है। इसी के तहत वाराणसी में भगवान बुद्ध की तपोस्थली सारनाथ और बाबतपुर में टेंट सिटी बनाई जा रही है। पर्यटन विभाग के मुताबिक, 15 करोड़ की लागत से बनने वाले इस प्रोजेक्ट का काम जल्द पूरा हो जायेगा। 

tent city

पर्यटन उपनिदेशक आरके रावत ने बताया कि काशी वाले आने वाले पर्यटकों को एडवेंचर टूरिज्म का एहसास हो इसे लेकर के अलग-अलग आयोजन किए जाते हैं। बोट फेस्टिवल, बैलून फेस्टिवल, साउंड एंड लाइट शो, टेंट सिटी इसके उदाहरण है। जो कि पर्यटकों को खूब भाते हैं। इसी को देखते हुए शहर में दो टेंट सिटी बनाए जाने हैं। इसके लिए गुजरात व महाराष्ट्र की कंपनी को टेंडर दिया गया है। इसके लिए जगह देखने के साथ बनाने की तैयारियां शुरू हो गईं हैं।

tent city

आरके रावत ने बताया कि इस टेंट सिटी की खासियत यह होगी कि यहां पर सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। सब कुछ बनारस के रंग में रंगा हुआ नजर आएगा, ताकि पर्यटक इस सिटी में रहकर के पूरे बनारस को जान व समझ सके। इसके साथ ही हर शाम यहां पर बाकायदा बनारस-पूर्वांचल के लोक गीत, नृत्य के कार्यक्रम भी मेहमानों के लिए होंगे। साथ ही बनारसी पान समेत व्यंजनों में बनारस का स्वाद होगा। सजावट में भी बनारस की जो ऐतिहासिक विरासत है उन सभी को शामिल किया गया है। यह बिल्कुल पर्यटकों को गुजरात के कच्छ का एहसास कराएगा।

tent city

बता दें कि इससे पहले वर्ष 2022 में गंगा पार रेती पर टेंट सिटी का निर्माण किया गया था, जिसमें पर्यटकों को 5 सितारा होटल जैसी सुविधा दी गई थी। कमरों की बुकिंग के लिए बाकायदा ऑनलाइन व्यवस्था थी। बड़ी बात यह थी कि टेंट सिटी की डिमांड काफी ज्यादा थी। डीलक्स, सुपर डीलक्स, प्रीमियम, गंगा दर्शन जैसे पैकेज मौजूद थे। काशी आने वाला देशी, विदेशी हर पर्यटक यहां रुक रहे थे। इसी को देखते हुए फिर से बनारस में टेंट सिटी को तैयार करने की योजना है। इस बार यह योजना सारनाथ और बाबतपुर में साकार होगी।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story