वाराणसी को 2028 तक मिलेगा सिग्नेचर ब्रिज का तोहफा, सितंबर से शुरू होगी निर्माण प्रक्रिया
वाराणसी। बनारस को जल्द ही गंगा पर एक और पुल की सौगात मिलने जा रही है। मालवीय पुल से महज 50 मीटर की दूरी पर गंगा में एक किलोमीटर लंबा सिग्नेचर ब्रिज बनाया जाएगा। आगामी सितंबर से इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 2500 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह पुल 2028 तक तैयार हो जाएगा।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक सिग्नेचर ब्रिज की डीपीआर पहले ही बन चुकी है और अब मुख्यालय स्तर पर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। जल्द ही इसके लिए टेंडर जारी होगा। गंगा पर बनने वाले इस पुल की लंबाई 1074 मीटर होगी और इसे आठ मजबूत पिलरों पर खड़ा किया जाएगा।
इस ब्रिज पर छह लेन की सड़क और चार लेन का रेलवे ट्रैक बनाया जाएगा। इससे सड़क और रेल यातायात की सुविधा बेहतर होगी। अधिकारियों का मानना है कि सिग्नेचर ब्रिज के निर्माण से वाराणसी के साथ-साथ चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र और बिहार की ओर जाना बेहद आसान हो जाएगा।
एडीआरएम ने जानकारी दी कि परियोजना को लेकर रेलवे मुख्यालय स्तर पर लगातार कार्य हो रहा है। ब्रिज निर्माण शुरू होने के बाद इसे तय समय सीमा के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
विशेषज्ञों के अनुसार, यह सिग्नेचर ब्रिज न सिर्फ़ यातायात की सुविधा बढ़ाएगा बल्कि वाराणसी की पहचान को भी नई ऊंचाई देगा। बनारस आने वाले पर्यटकों के लिए यह एक आकर्षण का केंद्र भी बनेगा।

