वाराणसी को जल्द मिलेगी रोपवे की सौगात, जाम से मिलेगी राहत, लोगों ने जताई खुशी

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रोपवे स्टेशनों का निर्माण अब अंतिम दौर में पहुंच चुका है। ऐसे में रोपवे के ट्रायल का काम चल रहा है। कुशल इंजीनियरों की देखरेख में रोपवे का ट्रायल चल रहा है। ऐसे में काशीवासियों को जल्द रोपवे की सौगात मिलने की उम्मीद जग गई है। इसको लेकर लोगों ने खुशी जाहिर की है। 

VNS

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के प्रोफेसर डॉ. नवरतन सिंह ने कहा कि वाराणसी रोपवे प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है। कैंट से गौदौलिया तक का सफर कुछ मिनटों में ही तय हो जाएगा। इससे बनारस आने वाले तीर्थयात्रियों को जाम से राहत मिलेगी। 

उन्होंने कहा कि वाराणसी रोपवे शहर के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। अभी कैंट से गोदौलिया जाने में घंटों समय लगता है। वाराणसी रोपवे के संचालन के बाद यह दूरी चंद मिनटों में तय हो जाएगी। इससे देश-विदेश से काशी भ्रमण पर आने वाले तीर्थयात्रियों को काफी राहत मिलेगी। उन्हें जाम में नहीं जूझना पड़ेगा।

Share this story