वाराणसी में गर्मी से राहत: गोदौलिया से दशाश्वमेध तक लगेंगे 50 मिस्ट टावर, छोड़ेंगे पानी की फुहार

वाराणसी। बढ़ती गर्मी को देखते हुए नगर निगम ने खास पहल करते हुए गोदौलिया से दशाश्वमेध मार्ग पर 50 मिस्ट टावर (राहत पोल) लगाने की योजना बनाई है। इन टावरों की मदद से राहगीरों को गर्मी से राहत मिलेगी और तापमान में 5 से 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। यह पूरी योजना करीब 50 लाख रुपये की लागत से पूरी की जाएगी।
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि इन मिस्ट टावरों में पानी के टैंक लगाए जाएंगे, जो नियमित रूप से फुहारे के रूप में बारीक पानी की बौछार छोड़ेंगे। यह सिस्टम खासतौर पर उन लोगों के लिए राहतदायक होगा जो इस मार्ग पर पैदल यात्रा करते हैं या स्थानीय व्यापारिक गतिविधियों में शामिल हैं।
इससे पहले भी नगर निगम ने गोदौलिया चौराहे पर स्प्रिंकलर मशीन लगाई थी, जो सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक हर घंटे दो लीटर पानी की खपत करती थी और एक मिनट तक चलकर 15 मिनट के लिए बंद हो जाती थी। यह मशीन प्रतिदिन 24 लीटर पानी की फुहार वातावरण में फैलाती थी, जिससे तापमान में कमी आती थी।
इसी मॉडल को आधार बनाकर अब बड़े स्तर पर मिस्ट टावर लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही शहर के प्रमुख मार्गों पर भी पानी के स्प्रिंकलर से छिड़काव की व्यवस्था की जा रही है, जिससे आमजन को लू और भीषण गर्मी से राहत मिल सके।