वाराणसी में 588 करोड़ की लागत से दुरूस्त होगी बिजली, 15 नए उपकेंद्र बनेंगे, बदले जाएंगे ट्रांसफार्मर

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने कहा है कि वाराणसी की विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ और आधुनिक बनाने के लिए 588 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इस राशि से 2000 नए विद्युत ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे और पुराने ट्रांसफार्मरों को बदला जाएगा। साथ ही, 15 नए विद्युत उपकेंद्रों की स्थापना की जाएगी।

सर्किट हाउस सभागार में बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में मंत्री जायसवाल ने निर्देश दिया कि उपकेंद्रों के लिए स्थान चयन की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों, पार्षदों और सर्वेयरों के साथ क्षेत्रीय निरीक्षण कर उचित एवं विवाद रहित भूमि का चयन करें।

मंत्री ने यह भी कहा कि शहर के विभिन्न इलाकों में बांस-बल्ली पर लटके और जर्जर तारों को तुरंत हटाया जाए। इसके लिए चिन्हित क्षेत्रों में अभियान चलाकर विद्युत लाइनें व्यवस्थित की जाएं। उन्होंने अभियंताओं को निर्देशित किया कि ट्रांसफार्मर स्थापित करने और बदलने के लिए एक ठोस रणनीति तैयार कर प्राथमिकता वाले क्षेत्रों की सूची बनाई जाए।

राज्य मंत्री ने स्पष्ट किया कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और विभागीय कार्यों की प्रगति की नियमित समीक्षा की जाएगी। मीटिंग में उत्तरी विधानसभा संयोजक अरविंद सिंह, मंडल अध्यक्ष और कई पार्षदगण सहित विद्युत विभाग के वरिष्ठ अभियंता मौजूद थे।

Share this story