वाराणसी को एक और वंदेभारत की सौगात, 27 अगस्त से शुरू होगा संचालन
वाराणसी। मेरठ से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस अब अयोध्या होते हुए वाराणसी तक चलाई जाएगी। वहीं हापुड़ स्टेशन पर भी इसका ठहराव होगा। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।
मेरठ लखनऊ वंदे भारत का विस्तार कर उसे वाराणसी तक चलाया जाएगा। 22489 मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस 27 अगस्त को वाराणसी से मेरठसिटी के लिए आएगी। आते समय हापुड़ जंक्शन पर शाम 8.10 बजे पहुंचेगी और रात 8.12 बजे मेरठ के लिए रवाना होगी। अभी तक वंदे भारत एक्सप्रेस मेरठ से लखनऊ तक चलती है। इसको काफी समय से वाराणसी तक विस्तारित करने और हापुड़ में स्टॉपेज की मांग की जा रही थी।
फिलहाल वंदे भारत लखनऊ से चलकर 8.58 बजे हापुड़ पहुंचती है। वहीं 9 बजे मेरठ सिटी के लिए रवाना होती है। मेरठ सिटी स्टेशन से लखनऊ जाते समय वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 7.08 मिनट पर पहुंचेगी। दो मिनट रुकने के बाद 7.10 बजे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएगी।

