वाराणसी में विकास को मिलेगी गति, अंधरापुल में 10.54 लाख से बनेगी सड़क, राज्यमंत्री ने किया भूमिपूजन
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से संचालित विकास योजनाओं के अंतर्गत बुधवार को वाराणसी में विभिन्न सड़क निर्माण कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया। राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्रा दयालु ने विकास परियोजनाओं की नींव रखी। उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से परियोजना को पूर्ण कराने का निर्देश दिया।

अंधरापुल नदेसर क्षेत्र में रामा रेजिडेंसी से प्राइमरी स्कूल तक बनने वाली सड़क का निर्माण 10.54 लाख रुपये की लागत से किया गया। इस परियोजना का शिलान्यास/लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह सड़क क्षेत्रवासियों को बेहतर आवागमन की सुविधा प्रदान करेगी और शिक्षा संस्थानों तक पहुंच आसान बनाएगी।
इसी क्रम में पूर्वांचल विकास निधि योजना के अंतर्गत आदर्श कन्या इंटर कॉलेज से महामृत्युंजय मंदिर तक सड़क निर्माण परियोजना का लोकार्पण किया गया। यह परियोजना 4.53 लाख रुपये की लागत से पूर्ण हुई। लोकार्पण उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने किया।
राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में वाराणसी तेजी से विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने विश्वास जताया कि ये सड़कें न केवल स्थानीय लोगों के आवागमन को आसान बनाएंगी, बल्कि आसपास के बाजारों और धार्मिक स्थलों तक पहुंच को भी सुगम करेंगी।
डॉ. दयालु ने आगे कहा कि वाराणसी को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के साथ-साथ सरकार जमीनी स्तर पर विकास कार्यों को भी प्राथमिकता दे रही है। सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी परियोजनाएं इसी सोच का हिस्सा हैं।
इस अवसर पर एडवोकेट आलोक शुक्ला, आनंदजी पांडेय, अविनाश उपाध्याय, संजय मिश्रा, संतोष सैनी, गौरव राठी, अमरेश बिंद, चंद्रकांत सिंह, जय विश्वकर्मा, डॉ. हकीम भाई, हरीश भाई, एजाज खान, संजू जायसवाल, दीपू कनौजिया, विश्वनाथ गुप्ता, विवेक श्रीवास्तव सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

