वाराणसी से बक्सर को रोडवेज से जोड़ने की कवायत, परिवहन मुख्यालय से मिली हरी झंडी

Vns
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। जनपद से बिहार के बक्सर तक आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। वाराणसी से गाजीपुर होते हुए बिहार के बक्सर जिले तक रोडवेज बस का संचालन होगा। इसे अमलीजामा पहनाने की तैयारियां अंतिम चरण में चल रही हैं। वाराणसी परिक्षेत्र के इस प्रस्ताव पर मुख्यालय ने भी हरी झंडी मिल गई है। क्षेत्रीय प्रबंधक समेत अन्य संचालन से जुड़े अधिकारियों के दल ने इस रूट का परीक्षण करते हुए अंतिम मुहर लगाई है। जल्द ही संचालन की तिथि और किराये का निर्धारण होगा।
 उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम वाराणसी परिक्षेत्र की वातानुकूलित और साधारण बसें चलाई जाएंगी। परिक्षेत्र अधिकारियों के अनुसार शाम 6 बजे के बाद कैंट स्थित अंतरराज्यीय बस अड्डे से बस खुलेगी और गाजीपुर होते हुए बक्सर तक जाएगी। बक्सर से सुबह 6 बजे बस चलाने की योजना बन रही है। समय को लेकर अभी अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
रोडवेज अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार बक्सर और गाजीपुर से बड़ी संख्या में लोग वाराणसी आते - जाते हैं। ऐसे में बस संचालन से रोडवेज के आय में काफी बढ़ोतरी होगी। रोडवेज अधिकारियों ने बताया कि बिहार राज्य से परमिट को लेकर कोई दिक्कत नहीं है, क्योंकि 16 किमी के दायरे में बस का संचालन संभव है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story