वाराणसी : गंगा में डूबे तीन युवक, दो को बचाया, एक की तलाश जारी
Nov 3, 2025, 10:19 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
वाराणसी। शीतला घाट पर सोमवार की भोर में गंगा स्नान के दौरान तीन युवक डूब गए। माला फूल बेचने वालों ने दो को बचा लिया, जबकि एक की तलाश जारी है। एनडीआरएफ की टीम और गोताखोर डूबे युवक की तलाश कर रहे हैं।
शीतला घाट पर सोमवार की भोर में तीन युवक गंगा स्नान कर रहे थे। उसी दौरान तीनों गहरे पानी में डूबने लगे। घाट पर मौजूद माला-फूल बेचने वालों ने तत्काल पानी में छलांग लगाकर दो युवकों को बचा लिया, जबकि तीसरा गहरे पानी में चला गया।
लोगों ने घटना की सूचना एनडीआरएफ को दी। एनडीआरएफ और गोताखोरों की टीम तीसरे युवक की तलाश में जुटी है।

