वाराणसी :  चोरी का माल बांट रहे तीन शातिर चोर गिरफ्तार, कई घरों का ताला तोड़कर लाखों का माल कर दिया था पार 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सारनाथ थाने की पुलिस ने रविवार की रात फरीदपुर अंडरपास के समीप टीन शेड के नीचे से तीन शातिर चोरों को पकड़ा। चोर अंडरपास के नीचे चोरी का माल बांट रहे थे। हाल के दिनों में सारनाथ इलाके में कई घरों का ताला तोड़कर लाखों का माल पार कर दिया था। पुलिस मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश कर रही थी। शातिर चोरों के पास से सफेद और पीली धातु के आभूषण के साथ ही 13500 रुपये नकदी बरामद की गई। पुलिस ने उनसे पूछताछ के बाद चालान कर दिया। 

7 जुलाई को सारनाथ के क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में प्राइमरी स्कूल के पीछे एक घर में कमरे का ताला तोड़कर आभूषण व नकदी की चोरी हुई थी। वहीं 25 जुलाई को सैनिक नगर कालोनी में दोपहर में मकान से नकदी और आभूषण चोरी की घटना हुई थी। 30 जुलाई को आनंद नगर कालोनी बलुआ रोड में एक बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने मार पार कर दिया था। तीनों घटनाओं के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर चोरों का सुराग लगाने में जुटी थी। 

पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर चोरी की उपरोक्त घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर चोर रसूलगढ़ निवासी जगमोहन यादव, मोहित यादव और रघुनाथपुर निवासी दर्शन मोदनवाल को गिरफ्तार कर लिया। तीनों ने पूछताछ में बताया कि हाल के दिनों में हुई चोरी की घटनाओं को उन्होंने अंजाम दिया था। शातिर चोर मोहित यादव और जगमोहन के खिलाफ सारनाथ थाना में पहले से मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में एसओ परमहंस गुप्ता, एसआई भरत कुमार चौधरी, अरविंद कुमार यादव, महेश मिश्रा, हेड कांस्टेबल दिलीप यादव, अरशद खान, कांस्टेबल रितेश तिवारी और सौरभ तिवारी शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story