वाराणसी : तीन दारोगाओं को मिला 'जीरो नंबर', अब कटेगी सैलरी 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर डीसीपी गोमती जोन ने उपनिरीक्षकों (दारोगाओं) के मासिक कार्य मूल्यांकन की समीक्षा की। इसमें तीन उपनिरीक्षक, अनिल कुमार सिंह (थाना राजातालाब), अजय कुमार राय (थाना सिंधोरा), और मनोज कुमार सिंह (थाना जंसा) को लगातार शून्य अंक मिले। 

इनके खिलाफ पांच दिन के वेतन के बराबर अर्थदंड की प्रक्रिया शुरू की गई है। दो उपनिरीक्षकों को अप्रैल 2025 में चेतावनी दी गई थी, लेकिन उनकी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हुआ।

बता दें कि पुलिस कमिश्नर ने सभी राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों को अधीनस्थों के कार्यों की कड़ी निगरानी और शिथिलता पर रिपोर्टिंग के निर्देश दिए हैं। भविष्य में दायित्वों में विफलता पर वेतन कटौती, गोपनीय प्रविष्टि में प्रतिकूल टिप्पणी या कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। अधिकारियों से व्यक्तिगत कार्ययोजना और उपलब्धि-आधारित प्रगति रिपोर्ट समयबद्ध रूप से जमा करने को कहा गया है।

Share this story