वाराणसी : संदहा में पुलिस पर हमला, तीन एसआई व तीन सिपाही घायल, मेड़बंदी कराने गई टीम पर हमलावर हुए ग्रामीण 

Varanasi Police
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चौबेपुर थाना के संदहा में मेड़बंदी कराने गई पुलिस व राजस्व विभाग की टीम पर लामबंद ग्रामीणों ने धावा बोल दिया। ग्रामीणों के हमले में तीन एसआई व तीन सिपाही घायल हो गए। घायलों का इलाज कराया गया। हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। 

चिरईगांव चौकी प्रभारी पंकज राय ने बताया कि शहर के ब्रह्मनाल मोहल्ले के गोपीनाथ पुत्र स्वर्गीय मूसे के प्रार्थना पत्र पर न्यायालय ने पैमाइश का आदेश दिया था। इस पर मेड़बंदी कराने के लिए टीम पहुंची थी। पुलिस टीम के साथ नायब तहसीलदार शहर प्रीतम सिंह व राजस्व निरीक्षक राजेश राम भी मौजूद थे। 

टीम ने जैसे ही पैमाइश शुरू की, वैसे ही लगभग डेढ़ सौ की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और पथराव शुरू कर दिया। हमलावर लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर से लैस होकर मौके पर पहुंचे थे। हमले में चौकी प्रभारी पंकज राय, एसआई पंकज, सिपाही आशुतोष, शिवम, हेड कांस्टेबल अखिलेश सिंह समेत अन्य शामिल हैं। घायलों को सीएचसी नरपतपुर में भर्ती कराया गया। चौकी प्रभारी ने हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस हमलावरों का तलाश कर रही है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story