वाराणसी : तीन थानाध्यक्षों का तबादला, जानिये कौन कहां गया 

Transfer
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पुलिस कमिशनर मुथा अशोक जैन ने शहर के तीन थानाध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। लंका एसओ को लाइन हाजिर कर दिया गया है। वहीं चौक व जी -20 सेल में तैनात रहे निरीक्षक को नए स्थानों पर तैनाती दी गई है। 

आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ घटना के बाद लंका एसओ अश्वनी पांडेय को लाइनहाजिर कर दिया गया है। उनके स्थान पर चौक थाना पर तैनात निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा को लंका थानाध्यक्ष बनाया गया है। उनकी पैठ अच्छी बताई जा रही है। ऐसे में अधिकारियों को भरोसा है कि शहर की कानून व्यवस्था के साथ ही बीएचयू की सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर ढंग से देख सकेंगे। 

कपसेठी थाना प्रभारी प्रवीण कुमार को चौक थाना और जी-20 सेल में तैनात रहे जगदीश कुशवाहा को कपसेठी थाने के प्रभार सौंपा गया है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story