वाराणसी : बिजली का तार चोरी करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार, बरामद हुई स्कॉर्पियो कार और तार

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। अपराध नियंत्रण और अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर चलाए जा रहे "ऑपरेशन चक्रव्यूह" अभियान के अंतर्गत थाना फूलपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने बिजली का तार चोरी करने वाले शातिर चोरों को पकड़ा। उनके पास से स्कार्पियो कार और चोरी का तार बरामद किया गया। पुलिस तीनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान रामपुर ओवर ब्रिज के पास से स्कॉर्पियो वाहन सवार तीन व्यक्तियों को पकड़ा। उनके पास से लगभग एक कुंतल वजनी दो बंडल एल्युमीनियम बिजली तार, एक तार कटर और घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन बरामद हुआ। बरामद तारों की अनुमानित कीमत करीब 30,000 रुपये बताई गई है। पुलिस ने थाना क्षेत्र के बचौरा निवासी संदीप कुमार पटेल, संदीप कुमार पटेल और बराई निवासी अभिषेक कुमार दुबे को पकड़ा। 

पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उन्होंने जौनपुर जनपद के नेवढ़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत शीतम सरांय गांव में बिजली के खंभों से एल्युमीनियम तार चोरी किए थे। वे इन तारों को छोटे-छोटे हिस्सों में काटकर बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

Share this story