वाराणसी : रोडवेज बस ने बुलेट में मारी टक्कर, तीन घायल, नाराज ग्रामीणों ने बस के शीशे तोड़े

वाराणसी। मोहनसराय चौकी क्षेत्र के नरउर स्थित जीटी रोड पर गुरुवार को वाराणसी रोडवेज के ग्रामीण डिपो की बस ने बुलेट में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बुलेट बस में फंस गई। इससे बस आगे नहीं बढ़ सकी। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बस से शीशे तोड़ दिए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। दो की हालत नाजुक बनी है।
मध्य प्रदेश के रीवा जिले के चाकघाट सोहागी निवासी सुधांशु त्रिपाठी, शिव शुक्ला और राहुल गौतम काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन के बाद अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान मोहनसराय से वाराणसी की ओर जा रही वाराणसी ग्रामीण डिपो की रोडवेज बस ने उनकी बुलेट को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि बुलेट बस में फंस गई, जिससे बस आगे नहीं बढ़ सकी।
घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और बस के शीशे तोड़ दिए। वहीं, बस चालक मौके का फायदा उठाकर वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सुधांशु त्रिपाठी और राहुल गौतम की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस और बुलेट को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है।