बड़ी खबर : वाराणसी में करेंट से पति-पत्नी समेत तीन की मौत, मचा कोहराम 

करेंट की चपेट में आने से पति-पत्नी और पिता की मौत, मचा कोहराम  लोहे की राड पर कपड़ा डालते समय हुआ दर्दनाक हादसा  पहले पत्नी को लगा करेंट, बचाने पहुंचे पति और ससुर भी हुए हादसे का शिकार   शिवपुर के भोजूबीर सब्जी मंडी निवासी सोनू, प्रीति और राजन जायसवाल की मौत  सूचना के बाद पहुंचे डीसीपी, छानबीन में जुटी रही पुलिस  बाइट प्रमोद कुमार, डीसीपी, वरूणा जोन मृतक का पड़ोसी
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कैंट थाना क्षेत्र के अर्दली बाजार चौकी अंतर्गत सब्जी मंडी के समीप मंगलवार को करेंट की चपेट में आने से पति-पत्नी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। भीगा कपड़ा सूखने के लिए लोहे की तार पर डालते समय हादसा हुआ। घटना के बाद कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही।

 vns

प्रीति जायसवाल (28 वर्ष) मंगलवार की सुबह घर के ऊपर लोहे के तार पर भीगा कपड़ा सूखाने के लिए डाल रही थी। उसी दौरान करेंट की चपेट में आ गई। उसे बचाने पहुंचे पति सोनू जायसवाल (30 वर्ष) और राजन जायसवाल (60 वर्ष) भी करेंट की चपेट में आ गए। इससे तीनों की मौत हो गई। घटना के बाद कोहराम मच गया। 

 करेंट की चपेट में आने से पति-पत्नी और पिता की मौत

लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। लोगों की मानें तो बीती रात आयी आधी में बिजली का तार कही से टूट कर गिर गया होगा। इससे लोहे के तार में करेंट प्रवाहित होने लगा और उसकी चपेट में आने से पति-पत्नी समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

करेंट की चपेट में आने से पति-पत्नी और पिता की मौत

करेंट की चपेट में आने से पति-पत्नी और पिता की मौत

करेंट की चपेट में आने से पति-पत्नी और पिता की मौत

करेंट की चपेट में आने से पति-पत्नी और पिता की मौत

करेंट की चपेट में आने से पति-पत्नी और पिता की मौत

Share this story