वाराणसी में भीषण सड़क दुर्घटना: एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, 4 साल की मासूम को डंपर ने रौंदा, भाई को राखी बांधने जा रही थी मृतका
पति-पत्नी और बच्ची की हुई मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राजातालाब से हरहुआ की तरफ आ रही बाइक को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार तीनों लोग सड़क पर गिर गए। जिन्हे रौंदते हुए डंपर वहां से फरार हो गया। वहीं गंभीर रूप से घायल तीनों ने मौके पर ही तड़पकर दम तोड़ दिया। फिलहाल घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने राजातालाब - हरहुआ रिंगरोड पर जाम लगा दिया है।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर पहुंची एम्बुलेंस को शव नहीं ले जाने दिया और पुलिस के सामने ही उसे खदेड़ दिया। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद है।
भाई को राखी बांधने जा रही थी नीलम
घटना और जाम की सूचना पर तीन थानों की फोर्स के साथ आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। जंसा थाना प्रभारी वैधनाथ सिंह के अनुसार मृतक राजू पटेल (35) अपनी पत्नी नीलम पटेल (32) और पुत्री परी पटेल (4) निवासी परसपुर दम तोड़ दिया। फिलहाल घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने राजातालाब - हरहुआ रिंगरोड पर जाम लगा दिया है। मृतक परिवार राजातालाब से शिवपुर जा रहे थे। नीलम पटेल अपने भाई को राखी बांधने राजातालाब से शिवपुर जा रही थी। इसी बीच सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।