वाराणसी में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, एक बदमाश को लगी गोली, तीन गिरफ्तार
वाराणसी। जैतपुरा थाना क्षेत्र के नख्खीघाट इलाके में रविवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। चेकिंग के दौरान रोके जाने पर एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस की कार्रवाई में बदमाश को गोली लगी। पुलिस ने उसके दो साथियों को भी दौड़ाकर पकड़ लिया। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल बदमाश की पहचान दिल्ली निवासी मोहम्मद सलीम के रूप में हुई है, जो एक टप्पेबाज बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि सलीम वाराणसी में कई टप्पेबाजी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। 1 जून को चेतगंज थाना क्षेत्र में हुए ढाई लाख रुपये की टप्पेबाजी की घटना में भी उसकी संलिप्तता पाई गई है।
मुठभेड़ की घटना उस वक्त हुई जब पुलिस टीम इलाके में रूटीन चेकिंग कर रही थी। संदिग्ध अवस्था में सलीम व उसके दो साथी सोनू और जसीम वहां से भागने लगे। पुलिस द्वारा रोके जाने पर सलीम ने फायरिंग कर दी, लेकिन जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई, जिससे वह गिर पड़ा।
घायल हालत में पुलिस ने सलीम को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। इस दौरान मौके से भागने की कोशिश कर रहे उसके दोनों साथी सोनू और जसीम को पुलिस ने दौड़ाकर दबोच लिया। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही एडीसीपी काशी सरवणन टी, एसीपी चेतगंज गौरव कुमार, थाना प्रभारी चेतगंज दिलीप मिश्र और थाना प्रभारी जैतपुरा बृजेश मिश्र मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
पुलिस का कहना है कि तीनों बदमाशों के खिलाफ पहले से ही टप्पेबाजी, धोखाधड़ी और अन्य आपराधिक मामलों में केस दर्ज हैं। इनकी गिरफ्तारी से कई मामलों का खुलासा होने की उम्मीद है। फिलहाल पुलिस अपराधियों के पूरे नेटवर्क की भी तलाश में जुटी है।

