वाराणसी: फर्जी क्रिप्टो करेंसी के नाम पर की 16.5 करोड़ की ठगी, गैंग के सरगना सहित 3 गिरफ्तार

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। साइबर क्राइम पुलिस ने बीएसजी नामक फर्जी क्रिप्टो करेंसी के जरिए 16.5 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले गैंग के सरगना सहित तीन शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से पांच मोबाइल फोन, दो लैपटॉप, एक पेन ड्राइव और 98,000 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। शातिर अपराधी फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को अपनी साजिश का शिकार बनाते थे। पुलिस उनसे पूछताछ के साथ ही पूरे रैकेट का पता लगाने में जुटी है। 

14 मई को रामपुर, रामनगर निवासी राजुकुमार पुत्र संतोष कुमार गोंड ने साइबर क्राइम थाना, वाराणसी में शिकायत दर्ज की थी कि बीएसजी नामक फर्जी क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से उनके और उनके साथियों के साथ 16.5 करोड़ रुपये की ठगी की गई है। इस मामले में मुकदमा संख्या 48/2024, धारा 406, 420, 120बी भादवि और 66डी आईटी एक्ट के तहत आठ अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया, जिसकी विवेचना निरीक्षक राजकिशोर पांडेय कर रहे हैं।

नले

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल और पुलिस उपायुक्त (अपराध) सरवणन टी के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त श्रुति श्रीवास्तव और सहायक पुलिस आयुक्त विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया। इन टीमों ने सोनभद्र, लखनऊ और मुजफ्फरनगर में तलाशी और सुरागरसी के बाद गैंग के सरगना सहित तीन अपराधियों राजकुमार मौर्या (28), अर्जुन शर्मा (34) और दानिश खान (24) को गिरफ्तार किया।

 

अपराधियों ने busdglobal.com और mbsgworld.com जैसी फर्जी वेबसाइट बनाकर बीएसजी नामक फर्जी क्रिप्टो करेंसी/टोकन लॉन्च किया और इसे वेन्डेक्स एक्सचेंज पर लिस्ट कराया। मल्टी-लेवल मार्केटिंग (MLM) के जरिए लोगों को निवेश के लिए लुभाया गया। शुरुआत में निवेशकों को भारी बोनस और मुनाफा देकर झांसे में लिया गया। जब बड़ी रकम निवेश हो गई, तो अपराधियों ने अपनी क्रिप्टो करेंसी को एक्सचेंज से डी-लिस्ट कर दिया और लोगों का पैसा लेकर फरार हो गए।

 

पुलिस ने तीनों अपराधियों के पास से 5 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप, 1 पेन ड्राइव और 98,000 रुपये नकदी बरामद किया। पुलिस इस मामले में पहले शुभम उर्फ विशाल मौर्या को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार अभियुक्तों में राजकुमार मौर्या का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। पुलिस अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश में जुट गई है।
देखें वीडियो

Share this story