वाराणसी : पहलगाम आतंकी हमले में फंसाने की दी धमकी, 10 दिन रखा डिजिटल अरेस्ट, ठग लिए 28.65 लाख 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पहलगाम आतंकी हमले में फंसाने की धमकी देकर साइबर ठगों ने 28.65 लाख रुपये की ठगी कर ली। ठगों ने पीड़ित को करीब 10 दिन तक डिजिटल अरेस्ट में रखा और डर का माहौल बनाकर लगातार पैसे ऐंठते रहे। पीड़ित की तहरीर पर साइबर क्राइम थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

बड़ागांव थाना क्षेत्र के वीरापट्टी बझियांबारी निवासी रामजनम प्रसाद ने बताया कि 6 दिसंबर की सुबह उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को एटीएस लखनऊ का अधिकारी बताया। कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में उनका नाम सामने आया है। इसके बाद वीडियो कॉल के जरिए उन्हें डराया-धमकाया गया और कहा गया कि मामला गंभीर है, तुरंत सहयोग नहीं किया तो जेल भेज दिया जाएगा।

पीड़ित के अनुसार, ठगों ने 12 मिनट तक व्हाट्सएप पर बातचीत की और फिर अलग-अलग माध्यमों से उनसे संपर्क बनाए रखा। उन्होंने कहा कि “सरकारी जांच” के नाम पर उन्हें किसी से भी बात न करने और फोन हमेशा चालू रखने का दबाव बनाया गया। इस दौरान पीड़ित को मानसिक रूप से डराकर डिजिटल अरेस्ट जैसी स्थिति में रखा गया।

डर के कारण पीड़ित ने 15 दिसंबर से 24 दिसंबर के बीच अलग-अलग खातों में कुल 28,65,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए। पैसे भेजने के बाद भी ठगों की मांग खत्म नहीं हुई, तब जाकर पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने परिजनों को जानकारी दी। साइबर क्राइम थाना प्रभारी गोपालजी कुशवाहा के अनुसार, पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की छानबीन की जा रही है।

Share this story