वाराणसी : देव दीपावली की पूर्व संध्या पर हजारों ने लिया गंगा स्वच्छता का संकल्प, लोगों को बताई गंगा की महत्ता
वाराणसी। देव दीपावली की पूर्व संध्या पर दशाश्वमेध घाट पर गंगोत्री सेवा समिति की ओर से हजारों श्रद्धालुओं को गंगा स्वच्छता का संकल्प दिलाया गया। उन्हें मां गंगा की महत्ता के बारे में बताया। साथ ही गंगा निर्मलीकरण के प्रति जागरूक किया।
गंगा सेवक नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने मां गंगा की महत्ता बताकर उपस्थित जन समूह को स्वच्छता के लिए जागरूक किया। इस दौरान हर हर महादेव -हर हर गंगे-भारत माता की जय के गगनभेदी उद्घोष से दशाश्वमेध घाट गूंज उठा। उन्होंने कहा कि देव दीपावली का पर्व जल संरक्षण का संदेश देता है। मां गंगा, कुंडों, तालाबों और पोखरों के किनारे आयोजन होने वाला यह अभूतपूर्व आयोजन हमें जल की महत्ता का बोध कराता है।
इस अवसर पर गंगोत्री सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष किशोरीरमण दुबे (बाबू महाराज), सचिव दिनेशशंकर दुबे, गंगा आरती अर्चक व हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।