वाराणसी :  घाटों पर ड्रोन उड़ाने वाले जाएंगे जेल, सीपी ने कार्रवाई के दिए निर्देश  

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जोनवार समीक्षा शुरू कर दी है। उन्होंने गोमती व वरूणा जोन की समीक्षा की। इस दौरान चुनाव की तैयारियों के बाबत जानकारी ली। साथ ही जरूरी निर्देश भी दिए। कंप्यूटर साफ्टवेयर के जरिये पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। वहीं थाना प्रभारियों के कार्यों का उच्चाधिकारी मूल्यांकन करेंगे। इसके आधार पर ही उन्हें प्रत्यावर्तित किया जाएगा। उन्होंने घाटों पर ड्रोन उड़ाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेजने के निर्देश दिए। 

vns

उन्होंने गोमती व वरुणा जोन की समीक्षा के दौरान काशी जोन के अधिकारियों को विभिन्न निर्देश दिए। कहा कि सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर से पुलिसकर्मी घाटों व भीड़ वाले इलाकों में पेट्रोलिंग करें। पुलिसकर्मियों को अपनी ड्यूटी प्वाइंट की जानकारी मतदान से 48 घंटे पहले दी जाएगी। समस्त थाना प्रभारी यह सुनिश्चित करें कि उनके थाना क्षेत्र के पिंक बूथों पर महिला आरक्षी की ड्यूटी लगाई जाए। किसी भी पिंक बूथ में ताला लटकता नजर न आए। समस्त थाना प्रभारियों के कार्यों का मूल्यांकन किया जाएगा। कार्यों के आधार पर ही प्रभारियों को प्रत्यावर्तित भी किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि आपराधिक रिकार्ड का अवलोकन करने के उपरांत सक्रिय अधिकारियों के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई की जाए। नाबालिक व निर्दोष व्यक्तियों के विरूद्ध किसी भी दशा में कार्रवाई न की जाए। घाटों पर नशीले पदार्थों की बिक्री व सेवन करने वालों पर नजर रखें और कड़ी कार्रवाई करें। घाटों पर ड्रोन उड़ाने वालों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजें। मीटिंग में संयुक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय व अपराध के एजिलरसन व अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एस चन्नप्पा समेत जोन के पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त, समस्त सहायक पुलिस आयुक्त, थानाध्यक्ष व अधिकारी उपस्थित रहे। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story