वाराणसी : चोरों ने मंदिर को बनाया निशाना, पीतल के घंटे चुरा ले गए, श्रद्धालुओं में आक्रोश
वाराणसी। मंडुवाडीह थाना अंतर्गत मढ़ौली चौकी क्षेत्र में चोरों ने रामजीयावन वीर बाबा मंदिर से करीब 10 से 12 बड़े पीतल के घंटे चोरी कर लिए। चोरी गए घंटों का कुल वजन लगभग 50 से 60 किलोग्राम बताया जा रहा है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 60 से 70 हजार रुपये आंकी जा रही है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना किया।
रविवार की देर रात चोरों ने घटना को अंजाम दिया। सोमवार सुबह जब मंदिर के पुजारी और स्थानीय लोग नियमित साफ-सफाई एवं पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मंदिर में जंजीर से बंधे कई घंटे गायब हैं। यह दृश्य देखकर स्तब्ध रह गए। कुछ ही देर में चोरी की खबर आसपास के इलाकों में फैल गई, जिससे मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं और लोगों में आक्रोश देखने को मिला।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे लोगों में असुरक्षा की भावना गहराती जा रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि लगातार हो रही वारदातों के बावजूद पुलिस द्वारा प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पा रही है, जिसके चलते चोरों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने मंडुवाडीह थाना पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मंदिर परिसर का निरीक्षण करते हुए जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की है और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही है, ताकि चोरों तक पहुंचा जा सके।

