वाराणसी: शिवपुर में दिनदहाड़े दो घरों में चोरी, नगदी और आभूषण लेकर फरार हुए चोर
पहली घटना: अध्यापक के घर में सेंध
सेंट जॉन्स स्कूल, जौनपुर में कार्यरत आर. राम प्रसाद की पत्नी सरिता, जो सेंट जॉन्स स्कूल, मड़ौली में अध्यापक हैं, ने बताया कि बुधवार सुबह वह और उनके पति स्कूल चले गए थे। दोपहर लगभग 2:40 बजे लौटने पर उन्होंने पाया कि फ्लैट के मुख्य दरवाजे की कुंडी कटी हुई थी। अंदर का सामान बिखरा हुआ था और अलमारी से ₹5000 नकद और एक सोने की अंगूठी गायब थी। घटना की सूचना सरिता ने तुरंत पुलिस को दी।
दूसरी घटना: प्राइवेट कर्मचारी के घर में चोरी
चंद्रग्रीन्स कॉलोनी निवासी सुनील कुमार चौधरी, जो फ्लैट में किराए पर रहते हैं, ने बताया कि बुधवार को वह काम पर गए थे, जबकि उनकी पत्नी और साला घर पर थे। दोपहर 1:00 बजे वे मार्केट गए और शाम 4:00 बजे लौटे तो देखा कि फ्लैट के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर अलमारी से ₹5000 नगद चोरी हो गए थे।
सोसाइटी में सीसीटीवी खराब
सुनील कुमार ने बताया कि उनकी सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे कई समय से खराब हैं। समिति द्वारा हर महीने मेंटेनेंस चार्ज लिया जाता है, लेकिन कैमरे ठीक नहीं किए गए।दोनों घटनाओं की सूचना पर पीड़ितों ने शिवपुर थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।