वाराणसी : प्राचीन दुर्गा मंदिर से माता का मुकुट और आभूषण चुरा ले गए चोर, 25 लाख की चोरी, ग्रामीणों में आक्रोश 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चोलापुर थाना के भैठौली गांव स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर में चोरों ने लाखों के आभूषण और नकदी चोरी कर लिया। इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है। इस मंदिर में नवरात्र के दौरान दूर-दूर से हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। चोरों ने सोने और चांदी के मुकुट, हार, और अन्य आभूषणों के साथ-साथ दानपात्र में रखे लगभग दो लाख रुपये भी पार कर दिए। लगभग 25 लाख की चोरी की बात सामने आ रही है। घटना से मंदिर के पुजारी और श्रद्धालु स्तब्ध रह गए।

चोरी की सूचना मिलते ही चोलापुर पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। गोसाईपुर चौकी प्रभारी विकास कुमार मौर्य और थानाध्यक्ष ईश्वर दयाल दुबे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया, ताकि सुराग मिल सके। एसीपी सारनाथ डॉ. अतुल रंजन त्रिपाठी ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आश्वासन दिया कि जल्द ही चोरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

भाजपा विधायक त्रिभुवन राम भी मौके पर पहुंचे और पुलिस से चोरी का शीघ्र खुलासा करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस घटना से श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। चोरों को जल्द से जल्द पकड़कर सजा दिलाई जानी चाहिए। चोरी के बाद स्थानीय लोगों में पुलिस की शिथिलता को लेकर आक्रोश है। नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने समय रहते उन्हें रोक दिया। इस घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है, और ग्रामीण पुलिस से त्वरित कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं। प्राचीन दुर्गा मंदिर से लगभग 25 लाख रुपये के आभूषण और नकदी की चोरी ने पुलिस के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। फिलहाल, पुलिस जांच जारी है और जल्द ही दोषियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story