वाराणसी में भीषण चोरी : एक ही रात चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना, 40 लाख के गहने समेट ले गए

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। फूलपुर थाना क्षेत्र के सुरही गांव में बीती रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाकर करीब 40 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी पार कर दिया। पीड़ित परिवारों को सुबह जागने पर चोरी का पता चला, जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस, डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच की, लेकिन चोरों का कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका।

पहली चोरी पूर्व ग्राम प्रधान जगदीश सिंह के घर रात करीब तीन बजे हुई। चोरों ने मुख्य द्वार का बल्ब उतारा और दरवाजा चढ़कर घर में घुसे। परिवार के सदस्यों को उनके कमरों में बाहर से बंद कर चोरों ने तीन कमरों की अलमारियां तोड़ दीं। जगदीश के अनुसार, चोर 20 हजार रुपये नकद और 25 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण लूट ले गए। दो कमरे उनकी बहुओं के और एक उनके बड़े भाई का था।

दूसरी घटना पड़ोसी सत्यप्रकाश सिंह के घर तड़के साढ़े तीन बजे हुई। चोरों ने कूलर हटाकर खिड़की का ग्रिल काटा और घर में प्रवेश किया। यहां भी परिजनों को कमरों में बंद कर चोरों ने 20 हजार रुपये नकद और 12 लाख रुपये से अधिक के आभूषण चुरा लिए। सुबह परिवार वालों ने बाहर से मदद मांगकर दरवाजे खोले तो टूटी अलमारियां देख सन्न रह गए।

सूचना मिलते ही एडीसीपी गोमती जोन, एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार, इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज दिनेश त्रिपाठी के साथ डॉग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वायड ने चोरों के फेंके डिब्बों को सूंघते हुए हाइवे तक पीछा किया, लेकिन सुराग नहीं मिला। फूलपुर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share this story