वाराणसी : हौसलाबुलंद चोरों ने घर का ताला तोड़ लाखों का माल किया पार, नकदी और जेवरात समेट ले गए
वाराणसी। चितईपुर थाना ने इंद्रानगर कॉलोनी में मंगलवार को हौसलाबुलंद चोरों ने दिनदहाड़े घर का ताला तोड़कर लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। चोर नकदी और जेवरात समेट ले गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी रही। फोरेंसिक टीम ने जांच-पड़ताल की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के कालिका गली निवासी शशिशेखर शुक्ला का पैतृक मकान जर्जर हो गया तो प्रशासन की अनुमति पर कई दिनों से अपने घर की मरम्मत करा रहे हैं। निर्माण कार्य के चलते शशि ने इंद्रानगर कॉलोनी निवासी जीएन मिश्रा का आवास किराए पर लेकर रहने लगे। पिछले दिनों सारा सामान भी शिफ्ट कर दिया। शुक्ला परिवार समेत कालिका नगर जाते और शाम को लौटते हैं। मंगलवार को दोपहर में सभी सदस्य कालिका नगर चले गए और घर पर ताला लगा दिया। शाम को जब लौटे तो ताला टूटा मिला और सामान बिखरा था। उनकी अलमारी का लॉक टूटा और सारे जेवरात गायब थे। दिनदहाड़े चोरी की घटना से हड़कंप मच गया। कॉलोनी के लोग भी जीएन मिश्रा के आवास पर जुट गए।
शशिशेखर मिश्रा ने आनन फानन में पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर जांच की। आसपास के लोगों से जानकारी ली। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस अधिकारी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं। सीसीटीवी में कुछ संदिग्ध कॉलोनी में नजर आए हैं, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस की मानें तो पिछले कई दिनों से रेकी करने वाले चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।