वाराणसी : दुकान में घुसकर चोरों ने पीया शराब, चार लाख नकदी ले उड़े, मकान का ताला तोड़कर आभूषण किया पार

वाराणसी। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र में रविवार को दो अलग-अलग स्थानों पर हुई बड़ी चोरियों से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। नाथुपुर में एक बंद मकान से चोर लाखों रुपये के सोने के आभूषण और नकदी ले उड़े। वहीं शिवदासपुर में स्थित अंग्रेजी शराब और बियर की दुकान से चार लाख रुपये नकद और सीसीटीवी उपकरण चुरा लिए गए। सूचना पर पहुंची मंडुवाडीह पुलिस, डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने दोनों स्थानों पर जांच की और साक्ष्य जुटाकर मामला दर्ज कर लिया है।
नाथुपुर निवासी कृष्ण कुमार पिल्लई बीएचयू से सीनियर सेक्शन अधीक्षक पद से सेवानिवृत्त हैं। वह अपनी पत्नी के साथ दो मंजिला मकान में रहते हैं। शुक्रवार को पिल्लई का एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन हुआ था, जिसके चलते वह भर्ती थे। उनकी बेटी हरियाणा से पिता की तबीयत के चलते शनिवार सुबह बनारस आई थी और सीधे अस्पताल चली गई। रविवार की सुबह पड़ोसी की सूचना पर जब वह घर पहुंची तो देखा कि मुख्य गेट टूटा हुआ था और चोरों ने दोनों मंजिलों की आलमारियां तोड़कर घर में रखे कीमती आभूषण और 15,000 रुपये नकद चोरी कर लिए।
चोरी हुए सामान में पांच अंगूठियां, पांच जोड़ी झुमके-बाली, एक हार, एक मंगलसूत्र, चार कंगन और अन्य जेवर शामिल हैं। दूसरी घटना शिवदासपुर की है, जहां लहरतारा-मंडुवाडीह मार्ग पर स्थित शराब की दुकान के पीछे का शटर तोड़कर चोर भीतर घुसे और गल्ले में रखे करीब चार लाख रुपये की नकदी चुरा ले गए। सेल्समैन ने बताया कि चोर सीसीटीवी कैमरा और डीवीआर भी अपने साथ ले गए। इसके अलावा, दुकान से शराब की बोतल भी खुली मिली, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरों ने चोरी के दौरान शराब भी पी। दोनों घटनाओं में पुलिस टीम जांच में जुटी है और चोरों का सुराग लगाने के लिए डॉग स्क्वायड व तकनीकी टीम की मदद ली जा रही है।