वाराणसी :  पुलिस के हत्थे चढ़ा पांच हजार का इनामी चोर, ज्वेलर्स की दुकान से चुराया था सोने की चूड़ियां 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सिगरा पुलिस ने पांच हजार के इनामी शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया। उसने ज्वेलर्स की दुकान में दुकानदार के स्टाफ को भ्रमित कर सोने की चार चूड़ियां गायब कर दी थीं। पुलिस मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस ने उसके ऊपर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। उसे कैंट रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया से पकड़ा गया। पुलिस थाने लाकर पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

दीपक पाण्डेय, कल्याण ज्वेलर्स (फ्रेंचाइजी) सिगरा, वाराणसी स्टोर मैनेजर दो जनवरी ने लिखित तहरीर देकर पुलिस को बताया था तीन कस्टमर हमारे स्टोर पर आए, जिनमें से दो महिला एवं एक पुरुष था। वे तीनों बैठकर गहने देखने लगे। उन्हें हमारा स्टाफ गहने दिखे रहे थे। स्टाफ का नाम सौंदर्या दुबे और अंकित अग्रहरि है। तीनों कस्टमर ने स्टाफ से चूड़ियां दिखाने को कहा, स्टाफ चूड़ियां दिखा रहा था, कि उन्होंने स्टाफ को भ्रमित कर चार चूड़ियां चोरी कर लीं। चूड़ियों का वजन 40.500 ग्राम है, जिनकी लगभग कीमत 260,000 रुपये है। 

पुलिस मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही। सिगरा पुलिस के सूचना मिली कि शातिर चोर कैंट रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में मौजूद है। इस पर पुलिस एक्टिव हो गई। वहीं सटीक लोकेशन के आधार पर उसे धर-दबोचा। शातिर चोर की पहचान पंकज यादव पुत्र विनोद कुमार यादव निवासी ग्राम गोरी रामप्रसाद उमरी थाना दिबियापुर जिला औरैया के रूप में हुई। पूछताछ में उसने ज्वेलर्स की दुकान से सोने की चूड़ियां चोरी करने की बात स्वीकार की। बताया कि घटना में उसकी मौसी और एक अन्य महिला संलिप्त रही। पुलिस टीम में सिगरा एसओ मनोज कुमार मिश्रा, चौकी प्रभारी सोनिया एसआई रणजीत कुमार श्रीवास्तव, हेड कांस्टेबल ध्यानचन्द और कांस्टेबल नरेन्द्र प्रसाद शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story