वाराणसी: कपसेठी में चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश, तीन शातिर गिरफ्तार, 4.25 लाख के गहने और नगदी बरामद

varanasi crime
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। थाना कपसेठी पुलिस ने लोगों के घरों से गहने, नगदी समेत सांय सामान चोरी करने वाले तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से करीब 4.25 लाख रुपये के गहने और 14,150 रुपये नगद बरामद हुए हैं। इसका खुलास डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार ने शुकवार को किया।

गिरफ्तार किए गए आरोपी 1. मनोज कुमार, 2. गोलू सिंह, और 3. बुधिराम बनवासी को पुलिस ने सेवापुरी रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ा गया। इनके पास से चोरी के कई आभूषण बरामद किए गए, जिनमें पीली धातु के मंगलसूत्र, अंगूठियां, चेन, टॉप्स, और सफेद धातु के पायल, बिछिया आदि शामिल हैं। इनकी कुल कीमत करीब 4,25,000 रुपये आंकी गई है। 

आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उन्होंने फरवरी 2024 से लेकर अगस्त 2024 तक वाराणसी के विभिन्न गांवों में कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। उन्होंने बनौली, महाराजपुर, नेवादा, बेलवा, हरिहरपुर, और मोतीकोट जैसे स्थानों में घरों में घुसकर नकदी और गहने चुराए। 

इन घटनाओं में कभी खिड़की से घुसकर चोरी की गई तो कभी मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर बक्शे और आलमारी में रखे गहने और नगदी चुराए गए। पुलिस ने इन चोरों के खिलाफ धारा 411 भादवि और BNS अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story