वाराणसी : चौक थाना क्षेत्र में हादसा, डीसीएम की टक्कर से टूटा चन्द्रघंटा देवी मंदिर का मुख्य द्वार, चालक हिरासत में
वाराणसी। चौक थाना क्षेत्र में स्थित पर्यटन विभाग द्वारा निर्मित माता चन्द्रघंटा देवी मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार से सोमवार सुबह बड़ा हादसा होने की सूचना मिली। घटना सुबह लगभग 5 बजे की है, जब एक डीसीएम वाहन चौक क्षेत्र में हेंडलूम कपड़ा उतारने के बाद वापस लौट रहा था। इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर सीधे मंदिर के मुख्य गेट से जा टकराया, जिससे गेट का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुट गए। सूचना मिलने पर चौक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त हुए गेट का निरीक्षण किया। पुलिस ने दुर्घटना में शामिल डीसीएम वाहन (नंबर UP 65 ET 3909) को कब्जे में ले लिया है।
वाहन चालक की पहचान मोहित के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ प्रारंभ कर दी है। पुलिस के अनुसार मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मंदिर का यह मुख्य द्वार पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए बनाया गया था, ऐसे में इसका टूट जाना धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से भी गंभीर क्षति है।












