वाराणसी : बिजली विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान, बिजली चोरी में 10 पर एफआईआर, 72 कनेक्शन काटे, मचा हड़कंप 

नल्
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। विद्युत विभाग ने बिजली चोरी पर शिकंजा कसते हुए राजातालाब क्षेत्र में व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। पूर्वांचल विद्युत निगम के प्रबंध निदेशक के निर्देश और विद्युत वितरण खंड बरईपुर के अधिशासी अभियंता मनीष कुमार झा के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। इस दौरान बिजली चोरी पर 10 उपभोक्ताओं पर मुकदमा दर्ज कराया गया। वहीं 72 कनेक्शन काटे गए। 

जक्खिनी, पचाई फीडर, कोटवा, छितौनी और बरकी क्षेत्रों में बिजली चोरी और लाइन लॉस कम करने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया गया। इस दौरान 10 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया, जिनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। वहीं, 21.50 लाख रुपये बकाया होने पर 72 कनेक्शन काट दिए गए।

अभियान के दौरान एसडीओ, जेई, विजिलेंस टीम, मीटर विभाग और अन्य कर्मचारियों की मौजूदगी में 4.60 लाख रुपये की वसूली भी की गई। अधिकारियों ने बताया कि प्रतिदिन मॉर्निंग रेड और मेगा ड्राइव के जरिए ऐसे अभियानों को और तेज किया जाएगा ताकि बिजली चोरी और बकाया भुगतान में लापरवाही न हो।

अधिशासी अभियंता मनीष कुमार झा ने कहा कि हर सप्ताह एक फीडर को चयनित कर पूरी जांच की जाएगी। 10 हजार रुपये से अधिक बकायेदारों पर विशेष सख्ती बरती जाएगी। बिजली चोरी करने वालों पर मुकदमा दर्ज कर कनेक्शन काटे जाएंगे।

इसके साथ ही विभाग बड़े स्तर पर उपभोक्ताओं के बिलों को सुधारने का काम भी कर रहा है। मई महीने में 1200 उपभोक्ताओं के बिल सुधार किए गए हैं। गलत बिलिंग करने वाले मीटर रीडरों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विभाग उपभोक्ताओं को समय पर सही बिल उपलब्ध कराने के लिए संकल्पबद्ध है।

Share this story