वाराणसी : फांसी के फंदे से लटकता मिला युवक का शव, छानबीन में जुटी पुलिस

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सारनाथ थाना क्षेत्र के सोना तालाब इलाके में युवक का शव किराए के कमरे में फांसी फंदे से लटकता मिला। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना की छानबीन में जुटी रही। प्रारंभिक जांच में घटना के पीछे प्रेम प्रसंग वजह बताई जा रही है। 

कानपुर निवासी सोनू किसी काम से पिछले कुछ दिनों से वाराणसी में किराये का कमरा लेकर रहा था। आसपास के लोगों के अनुसार, वह पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान दिखाई दे रहा था। सोमवार को उसका शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। 

पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, हालांकि मोबाइल फोन और अन्य व्यक्तिगत सामान को जब्त कर जांच की जा रही है। पुलिस प्रेम प्रसंग और मानसिक तनाव को आत्महत्या का संभावित कारण मानकर पुलिस जांच कर रही है। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है।

Share this story