वाराणसी : गंगा स्नान करने गया किशोर लापता, घाट पर मिला कपड़ा और चप्पल, ढूंढ रहे गोताखोर
वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र के कैथी गांव स्थित मार्कंडेय महादेव मंदिर के पास परिसर में फल की दुकान लगाने वाले खुन्नु सोनकर का पुत्र धर्मेन्द्र सोनकर (16 वर्ष) बुधवार को गंगा स्नान करने गया युवक लापता हो गया। घाट पर उसका कपड़ा और चप्पल मिला। ऐसे में पुलिस गोताखोरों की मदद से गंगा में उसकी तलाश करा रही है। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
धर्मेंद्र सोनकर चंद्रावती का रहने वाला था। वह अपने पिता के फल के दुकान देखने बुधवार सुबह मार्कंडेय महादेव पहुंचा था। उसके पिता घर खाना लेने आए थे, जब उसके पिता अपने दुकान पर पहुंचे तब वह अपने पिता से घाट पर स्नान करने की बात कह कर चला गया। जब काफी देर होने के बाद वह दुकान नहीं आया, तब उसके पिता ने खोजबीन करने लगे। मार्कंडेय महादेव गंगा घाट के किनारे उसका कपड़ा और चप्पल मिला।
उसके गंगा में डूबने की सूचना मार्कंडेय महादेव कैथी चौकी पर दी। सूचना पाकर मौके पर चौकी इंचार्ज संजय राय, प्रभारी निरीक्षक चौबेपुर राजीव सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूबे किशोर को नदी में काफी खोजबीन करवाया, लेकिन उसका पता नहीं चला। घटना की सूचना पर पहुंची मां मुन्नी देवी और पिता का रो-रोकर बुरा हाल रहा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।