वाराणसी : कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर किशोरी से दुष्कर्म, वीडियो किया वायरल, गेस्ट हाउस संचालक समेत दो आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। चौक थाना क्षेत्र की रहने वाली किशोरी के साथ कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर इंगलिशिया लाइन के एक गेस्ट हाउस में दुष्कर्म किया गया। आरोप है कि किशोरी का अश्लील वीडियो भी बनाया गया और उसे ब्लैकमेल करने के बाद वायरल किया गया। गेस्ट हाउस संचालक अमित खरवार और दुष्कर्म के आरोपी इसराक़ अहमद को चौक पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया।

पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि बेनियाबाग़ का रहने वाला इसराक़ अहमद दो माह पहले बेटी को बहला फुसलाकर कर नखीघाट निवासी अमित खरवार के इंगलिशिया लाइन के गेस्ट हाउस में ले गया।

कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर इसराक़ ने बेटी के साथ दुष्कर्म किया। अश्लील वीडियो बना ली और ब्लैकमेल कर कई बार दुष्कर्म किया। 25 अक्टूबर को इसराक़ ने बेटी की अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर होटल में बुलाने का दबाव बनाया। बेटी ने जब इन्कार किया तो इसराक़ ने अश्लील वीडियो रिश्तेदारों और परिजनों को भेज दी। साथ ही परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी। एसीपी दशाश्वमेध शुभम कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 

Share this story