वाराणसी : प्रेमी गया जेल तो किशोरी ने हाथों में उसके नाम की मेहंदी लगाकर कर ली खुदकुशी, छानबीन कर रही पुलिस
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के लखराव इलाके में किशोरी ने मेहदी से हांथ पर प्रेमी का नाम लिखवाने के बाद फांसी के फंदे से लटकर जान दे दी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। जांच के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किशोरी का प्रेमी पांच दिन पहले जेल चला गया। उसके बाद उसने आत्मघाती कदम उठाया।
लखराव निवासी किशोरी युवक से बहुत प्रेम करती थी। उसकी मां को ये नागवार गुजरा। लोगों की मानें तो मां ने जुलाई माह में किशोरी के ऊपर दवाब डाल के प्रेमी के ऊपर अपरहण सहित अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज करवाया था। पांच दिन पूर्व प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इससे नाराज किशोरी ने शनिवार की देर रात पहले अपने प्रेमी के नाम की मेहदी अपने हाथों में लगाई। वहीं घरवालों के सो जाने के बाद फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर लिया। रविवार की सुबह घटना की जानकारी होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर विजय कुमार शुक्ला ने बताया कि किशोरी ने आत्महत्या करने से पहले अपने प्रेमी का नाम हाथ पर मेहंदी से लिखा था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की छानबीन की जा रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।