वाराणसी : गंगा महल घाट पर डूबने से किशोर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। भेलूपुर थाना के गंगा महल घाट पर स्नान करते वक्त किशोर रविवार को डूब गया। गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला। हालांकि तब तक किशोर की मौत हो चुकी थी। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। 

 

खोजवा के शुकुलपुर निवासी सौरभ सिंह (15) रविवार की सुबह अपने दोस्त रोहित सिंह, देवा सिंह और आर्यन वर्मा के साथ गंगा महल घाट पर स्नान करने के लिए गया था। उसी दौरान अचानक गहरे पानी में डूब गया। उसे डूबता देखकर दोस्तों ने शोर मचाया। गोताखारों की टीम ने काफी खाक छानने के बाद उसे बाहर निकाला। हालांकि तब तक उसकी मौत हो गई थी। इसकी जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
 

Share this story