वाराणसी : बीएड की फर्जी डिग्री लगाकर नौकरी कर रहा था शिक्षक, हुआ बर्खास्त, वेतन की होगी रिकवरी 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जिले के बड़ागांव ब्लाक के खररिया प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक की बीएड की डिग्री फर्जी निकली। इस पर शिक्षक को बर्खास्त कर दिया गया है। सहायक अध्यापक से वेतन की रिकवरी के लिए बीएसए डा. अरविंद पाठक ने वित्त व लेखाधिकारी को पत्र लिखा है। वहीं संबंधित बीईओ को उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया है।

कृष्णकांत सहायक अध्यापक के तौर पर बड़ागांव ब्लाक के खररिया प्राथमिक विद्यालय में नियुक्त था। उसने कानपुर विश्वविद्यालय से बीएड किया था। शिकायत मिलने पर शिक्षा विभाग ने उसके प्रमाणपत्रों का सत्यापन कानपुर विश्वविद्यालय से कराया। जहां से पता चला कि उन्होंने कूटरचित ढंग से बीएड की फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी प्राप्त की थी। पुलिस अधीक्षक सतर्कता ने भी सत्यापन कर रिपोर्ट दी थी, जिसमें शिक्षक की स्नातक की डिग्री भी फर्जी पाई गई।


बीएसए ने बताया कि जांच में शैक्षणिक प्रमाणपत्र फर्जी पाए जाने पर शिक्षक को बर्खास्त कर दिया गया। उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश खंड शिक्षा अधिकारी बड़ागांव को दिया गया है। उससे वेतन की रिकवरी के लिए वित्त एवं लेखाधिकारी को पत्र लिखा गया है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story